देश

500 रुपये के नए नोटों की छपाई पर खर्च हुए 5 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली,
नोटबंदी के बाद 500 रुपये के नए नोटो की छपाई पर 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए। सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है। वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने एक लिखित जवाब में बताया कि 500 रुपये के कुल 1,695.7 करोड़ नए नोट 8 दिसंबर तक छापे गए हैं। इससे पहले सरकार ने मार्च में बताया था कि 500 रुपये और 2,000 रुपये के प्रत्येक करंसी नोट को छापने पर 2.87 रुपये से 3.77 रुपये की लागत बैठती है, लेकिन सरकार ने पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने पर आई कुल लागत के बारे में नहीं बताया था। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

500 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 4,968.84 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मंत्री ने यह भी बताया कि RBI ने 2000 रुपये के 365.4 करोड़ नोट प्रिंट किए हैं और इनकी छपाई पर 1,293.6 करोड़ रुपये लगात आई।
इसी तरह 200 रुपये के 178 करोड़ नोट की छपाई पर 522.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मंत्री ने बताया कि 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट नए डिजाइन में छापे गए हैं।
गौरतलब है कि 8 नंवबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। चलन में मौजूद कुल मुद्रा का 86 फीसदी हिस्सा लीगल टेंडर से बाहर कर दिया गया था। इसमें से करीब 99 फीसदी हिस्सा रिजर्व बैंक के पास लौट चुका है। मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में बताया कि 30 जून 2017 तक 15.28 लाख करोड़ रुपये RBI को प्राप्त हुए हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

किसानों के लिए खुशखबरी : गेहूं, जौ, चने, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के MSP में हुई वृद्धि

राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित

Jeewan Aadhar Editor Desk

इस बार गर्मी देगी परेशानी तो समय आया मानसून देगा बड़ी राहत