हरियाणा

हरियाणा में अपराधी बेलगाम, सुबह—सुबह तबाड़तोड़ फायर करके युवक की ली जान

जींद
सोमवार को सुबह शिव कॉलोनी में फायरिंग हुई। रोहतक रोड पर एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने शिव कॉलोनी के आनंद पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने कई फायर किए जिससे आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए आरोपी फरार हो गए।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार सुबह आनंद और सोनू कुछ समान लेने रोहतक रोड पर गए थे। करीब 8 बजे एक अस्पताल के सामने आनंद अपने दोस्त सोनू के साथ चाय पी रहा था, इस दौरान ही हमलावरों ने अचानक बाइक रोक आनंद पर फायरिंग कर दी। आनंद को 6 गोलियां लगी, इसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। एक के बाद एक फायर होने से क्षेत्र में भय का महौल बन गया। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर कारतुस के कई खाली खोल पुलिस बरामद कर चुकी है। फिलहाल, मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related posts

प्रदेश में 36 बिमारियों के घर—घर जाकर होंगे टेस्ट

डिप्थीरिया से दस बच्चों की मौत , दर्जनों पीड़ित

एचटेट परीक्षा : महज 1 मिनट में 1000 परीक्षार्थियों ने करवाई उपस्थिती दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk