हरियाणा

हरियाणा में अपराधी बेलगाम, सुबह—सुबह तबाड़तोड़ फायर करके युवक की ली जान

जींद
सोमवार को सुबह शिव कॉलोनी में फायरिंग हुई। रोहतक रोड पर एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने शिव कॉलोनी के आनंद पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने कई फायर किए जिससे आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए आरोपी फरार हो गए।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार सुबह आनंद और सोनू कुछ समान लेने रोहतक रोड पर गए थे। करीब 8 बजे एक अस्पताल के सामने आनंद अपने दोस्त सोनू के साथ चाय पी रहा था, इस दौरान ही हमलावरों ने अचानक बाइक रोक आनंद पर फायरिंग कर दी। आनंद को 6 गोलियां लगी, इसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। एक के बाद एक फायर होने से क्षेत्र में भय का महौल बन गया। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर कारतुस के कई खाली खोल पुलिस बरामद कर चुकी है। फिलहाल, मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related posts

अशुभ शनिवार : भैंस चोरों ने युवक की चाकु मारकर ली जान

3 फीट नीचे डस्टबिन में गिरा नवजात, मां की चीख सुनकर आया स्टाफ

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोर्ड टॉपर गैंगरेप: आरोपियों का सुराग देने पर 1 लाख रुपये का इनाम, रेप की पुष्टि

Jeewan Aadhar Editor Desk