उत्तर प्रदेश देश

बस—ट्रक में 22 लोग जिंदा जले

बरेली
एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के बरेली में ट्रक और एक रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हुई। भि‍ड़ंत के बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई। बस में सवार 22 पैसेंजर्स की जलकर मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं, उन्हें हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि द‍िल्ली से आ रही बस गलत साइड में थी।
घटना बरेली के बिथरीचैनपुर एर‍िया की है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 2 बजे NH-24 पर गोंडा डिपो की बस दिल्ली से आ रही थी। ये बस गलत साइड में थी, लिहाजा वह लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही बस का डीजल टैंक फट गया, जिससे उसमें आग लग गई। भिड़ंत के बाद ट्रक में भी आग लग गई।

पुलिस के आला अफसरों ने हालात का जायजा लिया
घटना की इन्फॉर्मेशन मिलने पर फायर ब्रि‍गेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। एसएसपी समेत पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे और और हालात का जायजा लिया।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
बताया जाता है कि हादसे के करीब 4 घंटे बाद डेड बॉडीज को बाहर निकाला जा सका। आग में बॉडीज इतनी बुरी तरह से जल गईं कि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

Related posts

‘जा जी ले प्रेमी के साथ अपनी जिंदगी’ बोलकर पति ने करवा दी पत्नी की शादी

Start Up की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं ये युवा उद्यमी

वृक्षमित्र…पर्यावरणविद..सुंदरलाल बहुगुणा को लील गया कोरोना

Jeewan Aadhar Editor Desk