हिसार

पीहर चली विवाहिता को काल ने बनाया ग्रास

हिसार
जून के महीनें में गर्मी की छुट्टियों में परिवार मिलन का रिवाज भी काफी पुराना है। इसी रिवाज के चलते सिंघरान निवासी अजय रविवार को अपनी बहन संजू बाला को लेने उसकी सुसराल बालसमंध गया। गर्मी ज्यादा होने के चलते संजू ने शाम को चलने को कहा। देर शाम अजय बाइक पर संजू बाला और अपने सवा साल के भानजे के साथ सिंघरान के लिए चला। गांव चौधरीवास के करीब किसान ईंट भट्ठे के सामने अचानक एक ट्रेक्टर ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संजूबाला और अजय सड़क पर गिर गए, जबकि संजू की गोद से उछलकर बच्चा खेत में जा गिरा। सड़क पर गिरने के कारण संजू और अजय को गंभीर चोटे आई। दोनों को गंभीर हालत में नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात संजूबाला ने दम तोड़ दिया,वहीं अजय की हालत स्थिर बनी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर मामला दर्ज कर संजू बाला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

स्वदेशी मेले में हुआ 108 कुंडीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ

क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे एक काेराेना पॉजिटिव रोगी का आरोप— दिया गया एक्सपायरी डेट का ओआरएस

आदमपुर : विधवा महिला को भी नहीं बख्शा चोरों ने