हिसार

लघु सचिवालय के समक्ष एवरग्रीन सोसायटी के खिलाफ धरना 21 को : बजरंग दास गर्ग

हिसार,
एवरग्रीन सोसायटी द्वारा पैसे न दिये जाने से रोषित सदस्यों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोसायटी प्रबंधक द्वारा सदस्यों के करोड़ों रुपये न देने के विरोध में 21 दिसम्बर को लघु सचिवालय के समक्ष धरना देने का फैसला लिया गया। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

व्यापार मडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित पीडि़त परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघर्ष समिति आपकी पूरी लड़ाई लड़ रही है। आपके जो भी पैसे सोसायटी में जमा हैं, वह आपको दिलवाए जाएंगे। सोसायटी के संचालक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज करवा दिये गये हैं और सोसायटी का सारा रिकार्ड रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा जब्त करके रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है। अगर कोई भी सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए पीडि़त परिवार के खिलाफ सोसायटी की मदद करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही सरकार के माध्यम से करवाई जाएगी। बैठक में तय किया गया कि सोसायटी के खिलाफ 21 दिसम्बर को लघु सचिवालय में 11 बजे से 1 बजे तक धरना व प्रदर्शन किया जायेगा और उसी दिन आगामी संघर्ष की घोषणा भी की जायेगी। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

श्री गर्ग ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन से सोसायटी के सभी सदस्यों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष गौतम सरदाना ने कहा कि किसी भी पीडि़त परिवार को चिंता ना करने की जरूरत नहीं हैै। आपके पैसे दिलवाने के लिए पूरा शहर आपके साथ है। संघर्ष समिति के संयोजक गोपीचंद वर्मा ने कहा कि सोसायटी संचालक ताराचंद बागड़ी के साथ कई बार पंचायत हुई, मगर बागड़ी पीडि़त परिवार को पैसे देने की बजाये पंचायत को बार-बार गुमराह कर रहा हैै। जब तक पीडि़त परिवार के पैसे नहीं मिल जाते, चैन से नहीं बैठेंगे।
बैठक में उपरोक्त के अलावा नई अनाज मंडी प्रधान संतकुमार सिंगल, संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल, संघर्ष समिति के सदस्य राजकुमार, बहन मैना देवी साध्वी, एडवोकेट पवन शर्मा, डीसी मदान, कश्मीरी लाल बतरा, ओमप्रकाश, सुभाष सैनी, सुरेश बंसल, प्रेम कुमार आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने आईएनएलडी को बताया इंडियन नेशनल लुटेरा पार्टी

जीएसटी रिर्टन पर ही मिलेगा दो करोड़ तक का लोन : धूपड़

वनवासी कल्याण आश्रम की जिला व नगर की नई कार्यकारिणी का गठन