शिक्षा—कैरियर

23 दिसंबर को ऐतिहासिक बना दिया डा. जोसेफ मरे ने

1954 में आज ही के दिन बॉस्टन में दो जीवित लोगों के बीच पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ। इस प्रत्यारोपण को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए डॉक्टर जोसेफ मरे को 1990 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
23 दिसंबर को हुआ यह प्रत्यारोपण दो एक जैसे जुड़वां भाइयों रोनाल्ड हेरिक और रिचर्ड हेरिक के बीच हुआ था, जो एक ही जाइगोट या युग्मज के विकास से पैदा हुए थे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि दाता की किडनी को ग्राही शरीर अस्वीकार न करे। किडनी ग्रहण करने वाले रिचर्ड हेरिक प्रत्यारोपण के बाद आठ साल तक जीवित रहे।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

इससे पहले 17 जून 1950 को अमेरिका में पहला किडनी प्रत्यारोपण किया गया लेकिन 44 साल की रूथ टकर के शरीर ने 10 महीनों के अंदर ही किडनी को अस्वीकार कर दिया था। प्रत्यारोपण की सफलता के लिए शरीर में बाहरी अंग के लिए प्रतिरोधन को दबाने की तकनीक का इस्तेमाल जरूरी होता है। लेकिन उस समय तक यह (इम्यूनो सप्रेसिव) उपाय विकसित नहीं हुआ था। 1958 में पहली बार प्रत्यारोपण में इम्यूनो सप्रेसिव उपाय का इस्तेमाल किया गया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी का 12वीं कक्षा का परिणाम जारी, यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश और दुनिया के इतिहास में 29 दिसंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE दसवीं के रिजल्ट की डेट घोषि‍त—जानें कब आयेगा रिजल्ट