हिसार

आदमपुर शिविर में 320 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

आदमपुर,
आदमपुर ज्याणी मार्केट स्थित चौधरी अस्पताल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.मधु बिश्नोई ने रिबन काटकर किया। संबोधित करते हुए डा.मधु बिश्नोई ने कहा कि आज के मशीनी युग में हमारी जीवन की कार्यशैली में बहुत बदलाव आ चुका है। जिससे हम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इसके अलावा हमें जंक फूड, फास्ट फूड से परेहज करना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों की तरह अपने खानपान पर ध्यान रखना चाहिए। शरीरिक कार्यों में रूचि लेनी चाहिए। ह्रदय, बी.पी. व शुगर के रोगियों को नियमित रूप से सुबह शाम व्यायाम करना चाहिए। शिविर में हिसार के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा ह्रदय रोग, छाती, शुगर, जोड़ों के रोग, कमर दर्द, कंधे व ऐडी का दर्द, सर्जरी व महिलाओं सबंधित रोगों की जांच की गई।
नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

डा.सतीश चौधरी ने बताया कि हिसार के ह्रदय, शुगर व छाती रोग विशेषज्ञ डा. मनोज ढाका, सर्जन डा. रोहित सांगू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कृतिका सिंह व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुमित गिल ने 320 मरीजों की जांच की। जांच के बाद दवाईयां निशुल्क दी गई और अनेक टैस्ट भी फ्री किए गए। इस मौके पर दलीप सिंह दड़ौली, अंतर सिंह आदमपुर, राजकुमार ऐलावादी, जे.पी. पाहवा, रामचंद्र झूरिया, सतीश गोयल चेयरमैन, ज्ञान सारंगपुरिया, वीरसिंह बिल्लेवाल, अनिल बंसल, दिनेश गर्ग, रामचंद्र चालिया, भूपसिंह, ओमविष्णु बैनीवाल, रोहताश गर्ग, अमरजीत ज्याणी, सुरेंद्र नूनिया, देवीलाल कस्वा, रमेश पूनिया, सीमा, सविता, शकुंतला, माया आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

लाडवी को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण हुए एकजुट

पाबड़ा में युवक से 45 हजार व मोबाईल छीना

कोरोना महामारी : आदमपुर में विभाग ने लिए 86 लोगों के सेंपल