हिसार

सीसवाल में फंदे से लटकी मिली ब्यूटी पार्लर

आदमपुर,
गांव सीसवाल में ब्यूटी पार्लर व सिलाई का काम कर रही 37 वर्षीय विवाहिता ने दुकान में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आदमपुर पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

आदमपुर पुलिस को दिए बयान में मृतका के पति गांव आदमपुर निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी कमला गांव सीसवाल में ब्यूटी पार्लर व सिलाई का काम करती थी। वह सुबह 8 बजे जाती थी और शाम को 5 बजे वापस घर आ जाती थी। सुभाष चंद्र के मुताबिक कमला देवी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। देर शाम तक घर न आने पर जब उन्होंने कमला के पास फोन किया तो फोन बंद मिला।

इसके बाद वे गांव सीसवाल दुकान में गए तो देखा की अंदर से कुंडी बंद है। पीछे से कूलर को हटाकर दुकान में गए तो देखा कि कमला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आदमपुर पुलिस ने सुभाष चंद्र के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Related posts

रक्तदान सबसे बड़ा दान, इसका कोई विकल्प नहीं : सीएमओ रतना भारती

अब एक ही मापदंड पर बनेंगी हरियाणा में सडकें, जिला में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीन हुई

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारी पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने, लोगों की शिकायतें भी सुनी

Jeewan Aadhar Editor Desk