हिसार

पाई—पाई करके कमलापती ने जोड़े पैसे, ठग चार फोन करके ले उड़ा मेहनत की कमाई

हिसार (कुलश्रेष्ठ)
एचएयू के फैकल्टी हाऊस में बतौर कुक काम करने वाले कमलापती के खाते से ठग ने फोन कॉल कर चार दिन में 1 लाख 69 हजार 239 रुपए निकाल लिये। पुलिस को दी शिकायत में कमलापति ने बताया कि उनके पास 13 दिसम्बर को कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले खुद को बैंक का अधिकारी बताया और उनके एटीएम कार्ड को चालू रखने के लिए कार्ड पर छपे 16 डिजिट का नंबर पूछा। कुक ने वह नंबर बता दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी के नाम से विशेष नंबर आया, जिसे उन्होंने कॉल करने वाले की दोबारा कॉल आने पर बता दिया। आरोपी ने उनके खाते से 13, 14, 15 व 16 दिसम्बर के दौरान 1 लाख 69 हजार 239 रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल में एसएमएस आया, जिसका ध्यान नहीं दिया। हाल ही में एचएयू स्थित बैेंक के अधिकारी की उनके पास खाते में से पैसा निकलने की सूचना आई तो उन्हें ठगी होने का पता चला और उन्होंनेे मामले की शिकायत पुलिस को दी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया आरटीए कार्यालय का निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

आगे बढऩे के लिए नई तकनीकों के साथ सामंजस्य जरूरी : प्रो.समर सिंह

एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत 1588 महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य की जांच