बिजनेस

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के पार

नई दिल्ली,
मंगलवार को शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। दोनों बड़े सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छू ली। 50 शेयरों के एनएसई सूचकांक ने निफ्टी ने पहली बार 11000 का आंकड़ा पार कर लिया तो 30 शेयरों का बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 36,000 का ऐतिहासिक स्तर पार कर गया। सेंसेक्स 35,868 पर खुला और धीरे-धीरे मजबूत होता गया और 9:34 बजे यह 36,004 के नए शिखर पर पहुंच गया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.5% मजबूत होकर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान बढ़त हासिल करनेवाले अन्य शहरों में पेट्रोनेट एलएनजी 2.5%, ऐक्सिस बैंक 1.65%, एचडीएफसी बैंक 0.32% और टीसीएस 0.37% बढ़े। इनके अलावा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, यस बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, जैसे शेयरों ने भी मजबूती हासिल की। हालांकि, जुबिलंट फूड 0.61%, टाटा मोटर्स 0.36%, एशियन पेंट्स 1.09% टूट गए।
कुल मिलाकर, बीएसई पर 523 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 246 शेयर टूटते दिखे। हालांकि, 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में भेल, कोल इंडिया, आईओसी और यस बैंक जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचयूएल और जी एंटरटेनमेंट जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई।
बहरहाल, 9:42 बजे सेंसेक्स में 191.47 अंक की मजबूती के साथ 35,989 और निफ्टी में 58.45 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 11,024 पर कारोबार हो रहा था।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

डीजल दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल भी हुआ महंगा

इन्फोसिस के शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं इसके सभी संस्थापक

इस बड़े बैंक ने घटा दी होम व कार लोन से ब्याज दर—जानें विस्तृत रिपोर्ट