देश

SBI ने घटाई होम लोन पर ब्याज दर

मुंबई
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक होम लोन्स पर ब्याज दर में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर दी है। बैंक का यह फैसला 15 जून से लागू होगा। आरबीआई की ओर से बड़े होम लोन्स के लिए कैपिटल रिक्वायरमेंट को कम किए जाने के कुछ दिनों के भीतर ही एसबीआई ने यह फैसला लिया है।
इसके साथ ही सैलरी पाने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए संशोधित ब्याज दर 8.55 प्रतिशत सालाना होगी, जबकि अन्य के लिए यह 8.60 प्रतिशत सालाना होगी। बैंक का यह फैसला छोटी राशि के होम लोन पर ब्याज दर घटाने के फैसले के बाद आया है।
बता दें कि एसबीआई ने पिछले महीने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इसके बाद यह दर 8.35 प्रतिशत हो गई है। वहीं 30 लाख के ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई।

माना जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार की सबको आवास उपलब्ध कराने की योजना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। होम लोन के मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर सबसे कम है।
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने हाल ही में कई सारे मीडियम और लॉन्ग टर्म के 1 करोड़ तक के मैच्युरिटीज प्लान पर टर्म डिपॉजिट रेट 50 बेसिस प्वाइंट कम किया है।

Related posts

दुष्यंत चौटाला ने संसद में ट्रैक्टर को ट्रांसपोर्ट व्हीकल एक्ट से बाहर रखने की उठाई आवाज

Jeewan Aadhar Editor Desk

59 मौत व दंगों की साजिश रचने का मुख्यारोपी 19 साल बाद गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

कश्मीर में शांति महज 10 कदमों की दूरी पर