दुनिया

ओह माई गॉड! 150 युवतियों की गवाही ने दिलाई डाक्टर को 175 साल ​की सजा

वाशिंगटन,
इलाज के नाम पर कई युवतियों के यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस तरह डॉक्टर लैरी नासर को अपना पूरा जीवन जेल की सलाखों के पीछे ही गुजारना होगा। उस पर 150 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

डॉक्टर लैरी नासर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने मिशिगन की एक अदालत में कहा, ‘मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है। आप फिर कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं। आप उतने खतरनाक हैं, जहां तक कोई सोच भी नहीं सकता है।’

जानकारी के मुताबिक, जिमनास्टिक से जुड़े डॉक्टर लैरी नासर पर शुरूआत में सात महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसके बाद जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता गया, लैरी पर करीब 156 महिलाओं ने आरोप लगाए। कोर्ट में इस मामले की कार्यवाही करीब सात दिनों तक लगातार चली।

कोर्ट में जज के सामने पीड़िताओं ने बताया कि डॉक्टर लैरी नासर इलाज के नाम पर उनका यौन शोषण किया करते थे। वह अपनी गंदी हरकतों को इलाज का नाम देते थे। इसलिए शुरूआत में कुछ महिलाओं ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन लगातार शिकार हो रही महिलाओं के बीच ये बात आग की तरह फैल गई।

ओलिंपिक में गोल्ड मेडल विजेता जिम्नास्ट ऐली रेसमन ने कहा, ‘तुम इतने घटिया हो मैं जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हूं, इतना गुस्सा आता है कि मैं खुद समझ नहीं पाती हूं। अब तुम्हें महसूस होगा कि तुमने जिन लोगों का उत्पीड़न किया आज वह ताकत बन चुकी हैं। तुम कुछ भी नहीं हो।”

सजा सुनने के बाद डॉक्टर लैरी नासर ने कहा कि पिछले सात दिनों से वह महिलाओं का बयान सुनकर अंदर तक दहल गए हैं। इस बात ने उनके दिल को झकझोर दिया है। वह अपने क्लाइंट का अच्छे से इलाज किया करते थे। यही वजह है कि वे बार-बार उनके पास आते थे, लेकिन मीडिया ने मामले को अलग रंग दे दिया।

करीब 156 पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए। आखिरी बयान देने वाली पीड़िता रैचल डेनहॉलेंडर थी। उन्होंने सबसे पहले सार्वजनिक रूप से नैसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 15 साल की उम्र में लैरी ने रैचल को का यौन शोषण किया गया था।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोरोना महामारी में भारत ने छोड़ा इटली को पीछे, छठे पायदान पर पहुंचा भारत

वाह रे कानून! लाश को फांसी पर लटकाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्रीलंका : संसद ने नव नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की सरकार को नकारा

Jeewan Aadhar Editor Desk