दुनिया देश

अब स्पेन बोला—मोदी, मोदी, मोदी……

मैड्रिड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिन की यात्रा के दूसरे चरण में आज स्पेन की राजधानी पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और भारत को बदलने के लिए वहां से और निवेश आकर्षित करना है।

मोदी ने स्पेन की राजधानी पहुंचने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पैनिश में लिखा, ‘स्पेन पहुंच गया जिसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत की जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है।’

1988 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का स्पेन का पहला दौरा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर लिखा, ‘होला ऐस्पाना। प्रधानमंत्री मोदी मैड्रिड पहुंच गए, करीब तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। एक विशेष भाव दिखाते हुए स्पैनिश विदेश मंत्री ने उनकी अगवानी की।’ मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पैनिश समकक्ष मारियानो रखोई के साथ चर्चा करेंगे जिनमें उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल है। मोदी स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी मिलेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वह (मोदी) भारत में निवेश करने के इच्छुक स्पेन के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे। प्रधानमंत्री की स्पेन यात्रा से भारत-स्पेन के मौजूदा दोस्ताना द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।’ मोदी स्पेन से रूस जाएंगे और सबसे आखिर में फ्रांस जाएंगे।
स्पेन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। स्पेन के राजनेताओं से लेकर आमजन में नरेंद्र मोदी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। स्पेन में हर तरफ इस यात्रा को लेकर चर्चाएं की जा रही है। मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिनको लेकर स्पेन की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related posts

वायुसेना का एक चॉपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 एयरपोर्ट की सभी फ्लाइटों को किया रद्द

Jeewan Aadhar Editor Desk

शायद प्रकृति ने अटल को आज के हालात देखकर चुप करा दिया-जोशी

सोनिया ड़ालेगी राहुल के कंधों पर कांग्रेस की जिम्मेवारी! कल से अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया होगी शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk