हिसार

बस तेरी आस है मन में विश्वास है….बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर, भट्टू व फतेहाबाद के श्रद्धालुओं को आपस में जोडऩे के लिए खाटू धाम सालासर सेवा समिति की ओर से धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभसमाजसेवी मा.वजीर सिंह, सुरेश काकड़, अधिवक्ता सुशील जाजूदा, दुष्यंत कुमार, मनु शर्मा, मुकेश गोयल व सतबीर गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

यात्रा में भजन गायक राजेंद्र भारती, स्मृति जैन व मा.राघव ने ‘बस तेरी आस है मन में विश्वास है, ‘दुनिया से मैं हारा हूं तकदीर का मारा हूं, ‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है, ‘घुंघटियों आडे आगयो जी, ‘पाछा जाता सांवरा म्हारो जी दुख पावे रे, ‘भक्त कित पडक़े सो गया रे, ‘जुल्म कर डारो सितम कर कर डारो, लाला जन्म सुन आई यशोदा दे दे बधाई…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल व अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में मुकेश सिंगला, दीपू कथूरिया व संदीप गोयल विजेता बने जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर कमल बिश्नोई, सुरेंद्र बुडाकिया, पवन बसंल खारिया, रविंद्र मित्तल, अशोक गोयल, साहिल मित्तल, अमित भाणा, संदीप मित्तल, राहुल गोयल, कपिल जैन, राजकुमार टाक, गोविंद, सीमा जैन, कमला, संतोष, बिमला, कमलेश आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आया गंगवा का कुम्हार समाज

दरियाव सिंह धानक की तीसरी पुण्यातिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई : सुखबीर धानक

मई में आदमपुर में हर दिन 2 मौत, अब तक 22 लोगों का हुआ निधन