हिसार

समाजसेविका वीना कुमारी ने होली पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बांटने का किया प्रयास

हिसार,
वर्मा न्यूज एजेंसी, हिसार की निदेशिका समाजसेविका वीणा कुमारी ने होली के त्यौहार को अपने चिरपरिचित अंदाज में मनाया। उन्होंने शहर तथा गांव के निर्धन क्षेत्रों में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को समझा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। वीना ने समय समय पर जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें कपड़े, बर्तन, खाद्य साम्री बच्चों को कापियां, किताबे, पेन-पेन्सिल आदि अनेक जरूरत की चीजें बांटती रहती हैं। इसी कड़ी को आगे बढाते हुए वीना ने बताया कि वह काफी लम्बे समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपने सत्र पर कम्बल, साडिय़ां, शाल, जूते इत्यादि छोटे बच्चों को कापियां, किताबे, पेन-पेन्सिल, बैग आदि अन्य सामान बांटने का कार्य करती रहती हैं।

Related posts

एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासी 17 को मनाएंगे काला दिवस,काले झड़े लेकर बच्चे जाएंगे स्कूल, घरों पर होंगे काले झंडे

रोडवेज बस अड्डे से दो बसों की बैटरियां चोरी, पुलिस को दी शिकायत

पार्कों के सौंदर्यीकरण को दिया जाएगा बढ़ावा, संस्थाएं गोद लें पार्क : मेयर गौतम सरदाना