हिसार

कला के उपासक दशरथ राय लोहिया का निधन

आदमपुर (अग्रवाल)
श्री लक्ष्मी कला मंडल के पूर्व प्रधान दशरथ राय लोहिया का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बिमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 1 बजे बैकुंठ धाम में होगा।
दशरथ राय लोहिया का जीवन का एक बड़ा भाग कलात्मक रहा। उन्होंने किशारावस्था में श्री लक्ष्मी कला मंडल के मंच पर अभिनय करना आरंभ कर दिया। वे श्री लक्ष्मी कला मंडल के प्रधान और संरक्षक जैसे मह​त्वपूर्ण पद भी रहे। श्री लक्ष्मी कला मंडल से उनको इस कदर तक स्नेह था कि जीवन के अंतिम क्षण तक उन्होंने इसके लिए काम किया।
दशरथ राय लोहिया का हिंदूत्व से ज्यादा लगाव रहा। इसके चलते उनका विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल से भी काफी लगाव था। उन्होंने अपने बेटे नरेश लोहिया को इन दोनों संस्थाओं की तरफ आगे बढ़ाया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राकेश शर्मा को कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन ने दिया सम्मान

आदमपुर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा एस एल मिण्डा अस्पताल, अब मिलेगी अत्याधुनिक वैन्टीलेटर सुविधा

एक तनाव देता सौ बीमारियों को दस्तक : डा.निलेश चरंपे