हिसार

कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है, एक बाबा श्याम है तुझे हनुमान है….

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर में कालेज रोड पर सांवरिया मित्र मंडल द्वारा बाबा श्याम व हनुमान का दूसरा विशाल जगराता आयोजित किया गया। जगराते में कलाकारों द्वारा पेश किए गए भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। गायकार सुनील डाया, सुनील सिकंदर, लतीफ मोहम्मद, सोनिया सागर, हेमंत राठौड़ व मा.राघव ने ‘हारे का तु है सहारा सांवरे, ‘खाटू वालो बाबा श्याम जोड़ी रो जबाव नही, ‘रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है, ‘बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे, सिर पर मेरे हाथ धरो क्या लोगे, ‘कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है, एक बाबा श्याम है तुझे हनुमान है, ‘तुम हमारे बनो ना बनो हम तुम्हारे रहेंगे, मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। मंडल के सदस्यों ने अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला, रोहताश बैंदा, सुभाष सोनी, बस कमेटी सतबीर गोयल, अमित अग्रवाल, चंद्रमोहन ज्याणी, प्रकाश खन्ना, गोपाल अग्रवाल भट्टू, सुनील छिंपा, कमल बंसल, सहदेव धांधल, प्रेम खिच्चड़, सुनील मलिक, जितेंद्र खत्री, पवन कुमार, शांति देवी, शकुंतला देवी, पिंकी, सपना आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की सोशल मीडिया पर धूम, साइट पर नहीं हुआ नोटिफिकेशन अपडेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेड़ संपूर्ण प्रकृति के रक्षक जब तक ये पृथ्वी पर विद्यमान है तब तक ही पृथ्वी पर जीवन है: पारूल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों की फसल की तुरंत पेमेंट करे सरकार : नरषोतम