हिसार

राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 को करनाल में : गर्ग

अग्रोहा धाम जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी कराने के साथ-साथ युवती को 1.5 लाख रुपए का समान भी देगा – बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि युवा अग्रवाल संगठन की ओर से 11 अप्रैल को करनाल में राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन रामलीला मैदान में होगा। इसमें देश के कोने-कोने से अग्रवाल युवक-युवती भाग लेंगे। सम्मेलन में युवक-युवती के पूरे परिचय वाली पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवती को एक ही मंच पर वर-वधु मिलने में आसानी होती है और फिजूल खर्च पर रोक लगती है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद समाज का व्यक्ति अपने बच्चों की शादी अग्रोहा धाम में कराना चाहता है, तो उस युवक-युवती की तरफ से आने वाले दोनों परिवारों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था व शादी कराने की पूरी व्यवस्था अग्रोहा धाम की तरफ से की जाएगी और अग्रोहा धाम की तरफ से युवती को 1.5 लाख रुपए का समान भी दिया जाएगा। इसी प्रकार कोई भी परिवार अपने बच्चों की शादी करनाल के परिचय सम्मेलन में कराना चाहेगा, तो उसकी भी सारी व्यवस्था इसी प्रकार अग्रोहा धाम की तरफ से की जाएगी।

Related posts

नहर में पानी..जलघर के टैंक भी लबालब..लेकिन फिर भी शाहपुर ग्रामीणों के हलक सूखे

निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों का रामनिवास राड़ा ने फूल बरसाकर किया सम्मान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आशा वर्करों ने प्रदर्शन करके फूंका डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला