चण्डीगढ़,
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि आधार कार्ड न होने की वजह से किसी भी मरीज का ईलाज नही रोका जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहत्तर करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 385 डाक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं तथा इसके बाद प्रतीक्षा सूची में रहने वाले डाक्टरों की नियुक्ति के बारे में भी विचार किया जाएगा।