हरियाणा

सीएम मनोहर लाल 25 तक रहेंगे प्रदेशवासियों से दूर

नई दिल्ली
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 मई तक प्रदेश में नहीं मिलेंगे। हरियाणा में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए सीएम सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा पर गए है। इस यात्रा में उनके साथ उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल गया है। यात्रा का उद्देश्य हरियाणा प्रदेश को निवेश की दृष्टि से सर्वाधिक अनुकूल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पिछले काफी समय से विदेशी निवेशको को आकर्षित करने में लगी हुई है। इसके लिए सरकार पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही है। निवेशकों को लुभाने के लिए हरियाणा सरकार गुड़गांव में ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ सम्मेलन का आयोजन भी कर चुकी है। ​​इस सम्मेलन में चीन, क्रेज रिपब्लिक, जापान, मलावी, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, पेरू, पोलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और ट्यूनीशिया सहयोगी देशों के रूप में भाग लिया था।

Related posts

रणदीप सुरजेवाला की पहली सभा में उमड़ी भीड़, इनेलो—जेजेपी पर जमकर बरसे

नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

10वीं के परिक्षा परिणाम में फतेहाबाद छाया