हरियाणा

ढ़ाई दिन में प्रदेशवासियों ने देखी सरकार की पूरी ‘पाखंड’ यात्रा

बंशीधर,
प्रदेश की भाजपा सरकार पाखंड रचने में माहिर है, ये कोई और नहीं बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली कह रही है। चिंतन—मंथन करने के लिए भाजपा सर​कार के मुखिया मनोहर लाल सहित पूरा मंत्री मंडल और अधिकारीगण दो वोल्वो बस में सवार होकर चंडीगढ़ से टिम्बरट्रेल गए थे। जाते समय बस में सवार सरकार की सादगी के चर्चे भाजपाईयों ने खूब किए। मुख्यमंत्री ने दो—तीन पोज देकर फोटो भी खिंचवाए। उन्होंने ​चिंतन शिविर में जाने के लिए निजी वाहनों को लेकर जाने पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए। समाचार पत्रों में सरकार की बस सवारी से लेकर कथित सदगी की खबरें भी छपी।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

लेकिन सरकार की ये सादगी ज्याद समय तक नहीं चल पाई। महज ढ़ाई दिन में ही सादगी छू—मंतर हो गई। शिविर समाप्त होने के बाद सीएम, उनका मंत्रीमंडल और अधिकारीगण बसों के स्थान पर अपनी गाड़ियों में सवार होकर एक भारी—भरकम काफिले के साथ लौटे। ‘सादगी पसंद’ सीएम के काफिले में करीब 60 गाड़िया थी। काफिले में वोल्वो बस भी थी। लेकिन उसमें चालक—परिचालक के अलावा केवल एक आईएएस दंपति ही सफर कर रहे थे।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
मनोहर सरकार की इस शाही सवारी ने साफ कर दिया कि आडंबर रचने और जनता का पैसा अपनी मौज—मस्ती में बर्वाद करना कोई इन ‘सादगी पूर्ण’ नेताओं से सीखे। यदि वोल्वो की सवारी सरकार को पसंद नहीं आई तो वापसी में उन्हें चंडीगढ़ से टिम्बरट्रेल बुलाने की क्या जरुरत थी? क्यों इन बसों का समय और तेल सरकार ने खराब किया? इसका जवाब मनोहर सरकार के पास नहीं होगा—लेकिन जनता सब जानती और समझती है। समय आने पर वो ‘सादगीपूर्ण’यात्रा का हिसाब भी इनसे मांगेगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हम हरियाणा के बदमाश…मोदी को भी गोली से उड़ा देंगे

सपना चौधरी को भेजा 7 करोड़ का नोटिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार