देश

तसलीमा बोली, रेप या मर्डर से ये बेहतर है

नई दिल्ली,
दिल्ली में ‘बस में हस्तमैथुन’ वाले मामले पर जानी-मानी लेखक तसलीमा नसरीन ने लिखा कि इसे बहुत बड़ा अपराध नहीं माना जाना चाहिए। तसलीमा के इस ट्वीट से ज्यादातर लोग सहमत नहीं दिखे। सोमवार को किए गए ट्वीट में तसलीमा ने लिखा, ‘दिल्ली में भीड़ से भरी बस में एक शख्स हस्तमैथुन कर रहा था। रेप कल्चर में इसे बहुत बड़ा अपराध नहीं माना जाना चाहिए। पुरुषों को चाहिए कि वे रेप या मर्डर करने की जगह हस्तमैथुन ही कर लें। क्या सार्वजनिक स्थल पर हस्तमैथुन करना अपराध है? असल में यह ऐसा अपराध है जिसमें कोई पीड़ित नहीं होता।’

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

सोशल मीडिया पर विरोध
एक ने लिखा, ‘हम मॉर्डन हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि बेशर्म हो जाएं। हस्तमैथुन, शारीरिक संबंध या शौच सार्वजनिक स्थल पर ठीक नहीं।’ बाकी कई लोगों ने भी इससे मिलते-जुलते ट्वीट किए। एक अन्य यूजर ने बताया कि यह क्राइम है क्योंकि ऐसी हरकत को अनजाने में देख लेने वाला लंबे वक्त तक सदमे में रहता है। उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार का उदाहरण देते हुए यह बात कही।
इसके बाद तसलीमा ने मंगलवार को एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘बस, ट्रेन, गली, भीड़भाड़ वाली जगह, सुनसान जगह, रात, दिन, स्कूल, ऑफिस यहां तक की घर भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस सबका कारण पुरुष हैं, उन्हें स्त्री जाति से अपनी नफरत कम करनी चाहिए ताकी आधी आबादी आराम से रह सके।’ फिलहाल यह साफ नहीं है कि पहले ट्वीट में तसलीमा ने अपने विचार लिखे या वह किसी तरह का व्यंग कर रही थीं।

क्या है मामला
दिल्ली में चलती बस में एक शख्स डीयू स्टूडेंट के बगल में बैठकर हस्तमैथुन कर रहा था। उस लड़की ने बिना डरे विडियो बनाया और पुलिस तक गई। स्टूडेंट ने बताया, ‘मैं सन्न रह गई, वह बार-बार मुझे छू भी रहा था…, मैंने जब लोगों को बताया तो उन्होंने इग्नोर किया, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।’ ‘मैंने उस आदमी पर चिल्लाकर भी बोला मगर वह मेरी बातों को अनसुना कर रहा था।’

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने आधार लिंक करने की डेडलाइन फैसला आने तक बढ़ाई

पाकिस्‍तान ने टेके घुटने, बोला-अब नहीं करेंगे एलओसी पर फायरिंग

तमिलनाडु में राजनीति का नया अध्याय आज से शुरु, रजनीकांत ने नया दल बनाने की घोषणा की

Jeewan Aadhar Editor Desk