नई दिल्ली,
दिल्ली में ‘बस में हस्तमैथुन’ वाले मामले पर जानी-मानी लेखक तसलीमा नसरीन ने लिखा कि इसे बहुत बड़ा अपराध नहीं माना जाना चाहिए। तसलीमा के इस ट्वीट से ज्यादातर लोग सहमत नहीं दिखे। सोमवार को किए गए ट्वीट में तसलीमा ने लिखा, ‘दिल्ली में भीड़ से भरी बस में एक शख्स हस्तमैथुन कर रहा था। रेप कल्चर में इसे बहुत बड़ा अपराध नहीं माना जाना चाहिए। पुरुषों को चाहिए कि वे रेप या मर्डर करने की जगह हस्तमैथुन ही कर लें। क्या सार्वजनिक स्थल पर हस्तमैथुन करना अपराध है? असल में यह ऐसा अपराध है जिसमें कोई पीड़ित नहीं होता।’
सोशल मीडिया पर विरोध
एक ने लिखा, ‘हम मॉर्डन हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि बेशर्म हो जाएं। हस्तमैथुन, शारीरिक संबंध या शौच सार्वजनिक स्थल पर ठीक नहीं।’ बाकी कई लोगों ने भी इससे मिलते-जुलते ट्वीट किए। एक अन्य यूजर ने बताया कि यह क्राइम है क्योंकि ऐसी हरकत को अनजाने में देख लेने वाला लंबे वक्त तक सदमे में रहता है। उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार का उदाहरण देते हुए यह बात कही।
इसके बाद तसलीमा ने मंगलवार को एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘बस, ट्रेन, गली, भीड़भाड़ वाली जगह, सुनसान जगह, रात, दिन, स्कूल, ऑफिस यहां तक की घर भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस सबका कारण पुरुष हैं, उन्हें स्त्री जाति से अपनी नफरत कम करनी चाहिए ताकी आधी आबादी आराम से रह सके।’ फिलहाल यह साफ नहीं है कि पहले ट्वीट में तसलीमा ने अपने विचार लिखे या वह किसी तरह का व्यंग कर रही थीं।
A man in a crowded Delhi bus masturbated. It should not be considered a big crime in the era of rape culture. Men should rather masturbate, than rape and murder. Is masturbating in public a crime? Well it is a victim-less crime.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 12, 2018
क्या है मामला
दिल्ली में चलती बस में एक शख्स डीयू स्टूडेंट के बगल में बैठकर हस्तमैथुन कर रहा था। उस लड़की ने बिना डरे विडियो बनाया और पुलिस तक गई। स्टूडेंट ने बताया, ‘मैं सन्न रह गई, वह बार-बार मुझे छू भी रहा था…, मैंने जब लोगों को बताया तो उन्होंने इग्नोर किया, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।’ ‘मैंने उस आदमी पर चिल्लाकर भी बोला मगर वह मेरी बातों को अनसुना कर रहा था।’