देश

राहुल का इंटरव्यू प्रसारित करने वाले चैनलों पर आयोग ने दिया एफआईआर का आदेश

अहमदाबाद,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले गुजरात के स्थानीय चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राहुल गांधी के इंटरव्यू को प्रकाशित करने को लेकर आयोग से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही आयोग ने यह फैसला लिया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी के इंटरव्यू को बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था। बीजेपी का कहना था कि राहुल गांधी ने मतदान से ठीक पहले वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में प्रभावित करने की रणनीति के तहत ये इंटरव्यू दिए। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
बीजेपी की शिकायत पर गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त बीबी स्वाइन ने कहा था, ‘इंटरव्यू के टेलिकास्ट को लेकर हमें शिकायत मिली है। हमने डीवीडी जुटा ली हैं। हम इस मामले की जांच करेंगे और उसके बाद नियमों के अनुसार कार्रवाई को लेकर फैसला लेंगे।’
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

रेपिस्टों को फांसी देने के लिए मैं जल्लाद बनने को भी तैयार: आनंद महिंद्रा

भारत को घेरने की तैयारी में चीन, PAK को बेचा अत्याधुनिक मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम

निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की मौत की सजा रखी बरकरार