पलवल,
पिछले दिनों ज्वैलर्स की दुकान व पुलिस से मुठभेड़ करने के बाद फरार हुए हरिया गैंग के मुखिया ने अाखिरकार पलवल पुलिस के अागे आत्मसमर्पण कर दिया है। पिछले दिनों ज्वैलर्स की दुकान व पुलिस से मुठभेड़ करने वाले हरिया गैंग के मुखिया ने अाखिरकार पलवल पुलिस के अागे आत्मसमर्पण कर दिया। इस बात की पुष्टी पुलिस अधीक्षक ने की है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान और यूपी पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई थी। बता दें अारोपियों ने पिछले दिनों राजस्थान के नीमराना में ज्वैलर्स के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद हुई पुलिस मुठभेड़ में हरिया के दाहिने हाथ पर गोली लगी और व फरार हो गया। वहीं मुख्य शूटर अरुण गुर्जर का एनकांउटर हुअा था। पुलिस तब से गैंग का सफाया करना चाहती थी। अपना एनकांउटर होते देख बदमाश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस मामले में एक राजनेता ने भी अहम भूमिका निभाई है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे