फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
समाज में वहशी लोग लगातार बढ़ते जा रहे है। इसके चलते अब लड़कियों का घर से बाहर निकल पाना भी मुश्किल होता जा रहा है। फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ एक 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी से स्कूल से आते—जाते समय गांव का ही फौजी नामक व्यक्ति रोजाना छेड़छाड़ करता है। जब भी वो स्कूल जाती है तो फौजी नामक व्यक्ति उस पर भद्दे कॉमेंट करता है।
बेटी ने तंग आकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इस पर पीड़िता की मां ने महिला थाना में आकर फौजी नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी। महिला थाना प्रभारी बिमला देवी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 12पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरु की जा चुकी है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे