फतेहाबाद

जल्दी धनवान बनने की चाहत ने दो दोस्तों को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सिटी थाना के अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पुलिस ने 2 युवकों को सवा दो लाख रुपये कीमत की 145 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं और दोनों ही मोटा पैसा कमाने के लिए नशा सप्लाई के धंधे में आए थे।
सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भूप सिंह और भरत सिंह ने 22 दिन पहले नशा सप्लाई का धंधा शुरू किया था। बीते दिन दोनों दिल्ली में एक नाइजीरियन से 145 ग्राम हेरोइन की खेप लेकर फतेहाबाद पहुंचे थे। यहां भट्टू रोड पर सिवाच अस्पताल के नजदीक दोनों एक गाड़ी में हेरोइन सप्लाई के लिए बैठे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज किया गया। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से दोनों को रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में दोनों के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है और दोनों ने हाल ही में 22 दिन पहले ही नशा सप्लाई का धंधा अच्छा पैसा कमाने के लिए शुरू किया था। फिलहाल पुलिस दोनों से आगामी पूछताछ कर रही है।

Related posts

बेसहारा पशु ने ले ली हेड कांस्टेबल की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

अमीरों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए है फतेहबाद पुलिस!

20 मई तक आ जायेंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट—डा.जगबीर सिंह