उत्तर प्रदेश

RSS महासमागम में भागवत बोले- देश के सभी जाति के लोगों का एक ही धर्म

मेरठ,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्वयं सेवक समागम रविवार सुबह से मेरठ में शुरू हुआ। समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं लेकिन रूप एक ही है। उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र लेकर चलने वाले लोग हैं। कट्टर हिन्दुत्व का मतलब कट्टर सत्य और कट्टर धार्मिक व्यक्ति होना है।
हमने उसी मनुष्यता को धर्म कहा है कि जिसमें धनी व्यक्ति अपने धन का उपयोग दुर्बलों के दुख दूर करने में करता है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होंने कहा हमारे देश के सभी जातियों के और हजारों भाषा बोलने वाले लोगों का एक ही धर्म है। पूरी दुनिया को समय-समय पर धर्म देने वाला हमारा देश है। हम हिन्दू हैं इसलिए हम एक हैं। दुनिया मानती है कि एक होने के लिए एक—सा होना पड़ेगा। हमारा देश एक है, क्योंकि हमारे यहां वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र पर लोग चलते हैं। हम हिन्दू कट्टर होंगे तो अधिक विविधताओं को समाहित करेंगे। हमारे झगड़ों की आग पर पूरी दुनिया रोटी सेंकती है।

भागवत ने कहा कि भारत माता को अपनी माता मानने वाला हिन्दू है। हमारे देश में हिन्दू लोग हैं लेकिन वो जानते नहीं कि वो हिन्दू हैं। स्वयंसेवक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा सेवा कार्य कर रहे हैं। जब कभी देश पर संकट आता है तो स्वयंसेवक वहां पहुंचते हैं और प्राणों की चिंता किए बगैर राष्ट्र के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। हम कार्यक्रम का आयोजन शक्ति प्रदर्शन करने के लिए नहीं करते, क्योंकि शक्ति होती है तो उसे दिखाने की जरूरत नहीं होती।
गौरतलब है कि इस समागम में 3 लाख स्वयंसेवकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

BJP के केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, विधायक सहित कई नेताओं को ग्रामीणों गांव में घुसने से रोका, हुआ जमकर विरोध

Jeewan Aadhar Editor Desk

लालू यादव का यूपी में एनकाउंटर, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

कर्नल पर अपने दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, आरोपी कर्नल फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk