हिसार

सीसवाल में लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल निवासी बेलदार से लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली व हिसार के 4 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसवाल निवासी बंसीलाल ने बताया कि वह नहरी विभाग में बेलदार की नौकरी करता था। करीब एक साल पहले उसके पास दिल्ली से अरुण मल्होत्रा नामक व्यक्ति का फोन आया और खुद को कंपनी का बड़ा अधिकारी बताते हुए लोन देने की बात कही। अरुण ने कहा कि हिसार में मुकेश कुमार से मिल ले। लोन लेने के लिए वह हिसार के मुकेश कुमार से मिला। जिसके बाद मुकेश ने लोन से पहले बीमा करवाने की बात कही। उसके कहे अनुसार उसने आवश्यक कागजात और खाली चेक दे दिया। इसके बाद शातिर उसको चेक देकर नकदी खाते में डलवाने की बात कहते गए। इस तरह शातिरों ने उससे करीब 15 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों द्वारा दिए गए चेक बाऊंस होते गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिल्ली निवासी अरुण मल्होत्रा, हिसार निवासी मुकेश कुमार, गिरधारी लाल शर्मा व शंकर तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों का रोष प्रदर्शन जारी,कांग्रेस, इनेलो, बसपा, माकपा व सामाजिक संगठनों ने दिया सर्मथन

आर्थिक, सामाजिक व शरीर को नुकसान पहुंचाता नशा : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

23 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम