चरखी दादरी,
प्रदेश में बदमाशों के हौंसले काफी बढ़ चुके है। सरेआम हो रही लूटपाट पर पुलिस प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं रहा है। इसी कड़ी में जांगडा मार्केट में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने दिव्यांग ज्वैलर्स से 30 हजार की नकदी सहित लाखों के गहने लूट लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सावर 3 नकाबपोश युवकों ने दिव्यांग ज्वैलर्स से 85 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और 30 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही Dsp प्रदीप कुमार सहित सीआईए व सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।