हरियाणा

शादियों में फिजूल खर्च बंद करने के लिए अग्रवाल समाज आगे आए—बजरंग गर्ग

चंडीगढ़,
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में वैश्य एकता दिवस चंडीगढ़ क्लब में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने की। वशिष्ठ अतिथि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज विकुल अग्रवाल और रिटायर्ड आईएएस अगरबीज गोयल थे। मंच संचालन वैश्य समाज सम्मलेन के राष्ट्रीय उपप्रधान व पंजाब के प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने किया।

आपकी अपनी टीम..अपना बिजनेस..मात्र 60 रुपए से आरंभ करे जीवन आधार बिजनेस..और 33 लाख 62 हजार रुपए से अधिक कमाए..साथ में पाए TATA NEXON CAR और TATA SAFARI STORME CAR सहित कई उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्ल्कि करे।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें समाज से बुराइयों को ख़त्म करने के लिए आगे आना होगा। शादी में कार्ड के साथ मिठाई का डिब्बा देना बंद किया जाना चाहिए। विवाह— शादियों में लाखों व करोड़ों रुपयों से जो 56 प्रकार का भोज बनता है उस पर कटौती करके खाना जरूरत के हिसाब का बनाया जाए। इसके साथ—साथ पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन के नाम की ली जाए। मिलनी चांदी या सोने के सिक्कों की जगह पहले की तरह कागज के नोटों की ली जाए ताकि गरीब व अमीर की खाई को ख़त्म किया जा सके।

कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के विकास के लिए अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए से सहायता कोष का गठन किया जा रहा है। इसमें बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, सभी जरुरत फ्री मेडिकल सुविधा दिलाने, लड़कियों की शादी कराने के अलावा युवाओं को उद्योगों में नौकरी दिलाने का काम धाम के माध्यम से किया जाएगा। मंच संचालक सुरेंद्र सिंगला ने समाज में भाईचारा बनाते हुए समाज हित में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं समाज की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार हूं।

पंजाब वैश्य समाज के प्रधान महेश गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की इकाइयों का गठन हर मंडी व शहरों में किया जाएगा। रिटायर्ड जज विकुल अग्रवाल ने कहा कि समाज की भलाई के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। रिटायर्ड आईएएस अगरबीज गोयल ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में एक बार अग्रोहा धाम में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए। इस सम्मेलन में महासचिव विनोद बंसल, राजीव गर्ग एडवोकेट चंडीगढ़, संदीप जैन पंजाब, विनोद जिंदल, राजन सिगला हरियाणा, नरेश सिंगला दिल्ली आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राज्य मंत्री अनूप धानक के कार्यालय व शिक्षा सदन में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मामा निकला ‘कंस’..9 साल पहले लड़की को अगुवा करके बेचा, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

संत रामपाल को नहीं दांतों के उपचार की आवश्यकता