हिसार,
सेंट्रल जेल नंबर 2 में रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जेल अधीक्षक संजीव पातड़ ने किया। कैदियों की टीम ने जेल अधीक्षक टीम को 3 रनों से हरा दिया। जेल अधीक्षक संजीव पातड़ ने बंदियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से एक ओर जहां हमारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
जेल में बंद बंदियों और स्टाफ सदस्यों के बीच तनावमुक्त वातावरण बनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जेल में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी के तहत आज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जेल स्टाफ सदस्यों व बंदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जेल स्टाफ की टीम का नेतृत्व जेल अधीक्षक संजीव पातड़ ने किया। टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक रही और प्रतियोगिता में बंदियों की टीम तीन रनों से जेल अधीक्षक की टीम को हराकर विजय प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच बंदी कृष्ण पाडा बिठमड़ा रहे। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक रायसाहब, सहायक अधीक्षक लखविंद्र सिंह, उप सहायक विक्रम सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।