कोल्हापुर,
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 24 वर्षीय सीए मोक्षेष शाह जैन भिक्षु बनने वाले हैं। मूलतः गुजरात के रहने वाले मोक्षेष 20 अप्रैल को अहमदाबाद के अमियापुर में दीक्षा लेंगे। वे ऐल्युमिनियम व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। करीब 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय संभाल रहे मोक्षेष ने बताया कि सीए बनने के बाद मैंने दो साल बिजनेस किया, लेकिन मुझे अपने बैलेंस शीट में पैसे नहीं बल्कि पुण्य के बैलंस को बढ़ाना होगा।
यही वजह है कि मैंने दीक्षा लेकर जैन भिक्षु बनने का फैसला किया है। बता दें कि मोक्षेष अपने परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो भिक्षु की दीक्षा लेंगे।
बताया जा रहा है कि रत्न मुनिराज जिनप्रेमविजय जी महाराज अहमदाबाद के नजदीक अमियापुर में स्थित तपोवल संस्कारपीठ में मोक्षेष को दीक्षा देंगे।
मोक्षेष बताते हैं कि मैं दो बार मौत के मुंह से निकल चुका हूं। एक बार तो जावेरी ब्लास्ट के वक्त और दूसरा कुछ समय पहले पुणे मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हुए एक्सीडेंट से। इन दोनों घटनाओं ने मुझे यह सिखाया कि कर्म जैसी भी कोई शक्ति है। पिछले जन्म में मैंने अच्छे कर्म नहीं किये इसलिए मैं मोक्ष लेकर अच्छे कर्म करना चाहता हूं।