देश

अन्ना आंदोलन पार्ट-2, बोले- 42 चिट्ठियों का सरकार ने नहीं दिया जवाब

नई दिल्ली,
समाजसेवी अन्‍ना हजारे शुक्रवार से एक बार फिर अनशन पर हैं। अन्‍ना रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। हालांकि उनकी प्रमुख मांगों में अभी भी लोकपाल विधेयक को पारित कराना शामिल है। लेकिन इसके अलावा भी वो 6 अन्‍य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अन्‍ना से हड़ताल से पहले कहा कि, ‘मैंने सरकार को 42 बार पत्र लिखा। मगर सरकार ने नहीं सुनी। अंत में मुझे अनशन पर बैठना पड़ा।’
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एवं कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े आंदोलन में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचे।

ऐसे शुरु हुआ अनशन
सुबह करीब 10 बजे अन्‍ना हजारे राजघाट पहुंचे। महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना भी की। इसके बाद वे वहां से सीधे रामलीला मैदान में आए। करीब 12 बजे वे मंच पर आए। अन्‍ना ने भूख हड़ताल की शुरुआत से पहले मंच से तिरंगा लहराया। इसके बाद अनिश्‍चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत हो गई।
सरकार का धूर्त रवैया सही नहीं: अन्‍ना
अन्‍ना हजारे ने अनशन की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार को संबोधित करते हुए कहा- ‘प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली लेकर आ रही ट्रेन आपने कैंसिल कर दी। आप उन्‍हें हिंसा की ओर धकेलना चाहते हैं। मेरे लिए भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मैं कई पत्र लिखे और कहा था कि मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए। आपकी सुरक्षा मुझे बचा नहीं सकती। सरकार का धूर्त रवैया सही नहीं है।’
सांसदों की सैलरी क्‍यों बढ़नी चाहिए: अन्‍ना हजारे
सांसदों की सैलरी बढ़ाने पर अन्‍ना हजारे ने कहा, उनकी सैलरी क्‍यों बढ़नी चाहिए? वो जनसेवक हैं। वो संसद में काम भी नहीं करते, संसद की कार्यवाही में केवल व्यवधान पैदा करते हैं। मैं भी सरकारी कर्मचारी रहा हूं, लेकिन कभी किसी सुविधा की मांग नहीं की। क्‍योंकि मैं लोगों की सेवा कर रहा था। ये सैलरी का पैसा किसानों को मिलना चाहिए।
बता दें, अन्‍ना हजारे लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग लंगे समय से करते रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने 2011 में रामलीला मैदान में ही भूख हड़ताल भी की थी। इस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, कुमार विश्‍वास और मनीष सिसोदिया जैसे साथी थे। हालांकि अभ तब इनके इस अनशन में शामिल होने की सूचना नहीं है। अन्‍ना कहना है कि इस बार का अनशन 2011 से भी बड़ा होगा।
कौन हैं अन्‍ना के नए साथी
इस बार अन्‍ना हजारे के साथ नए साथी जुड़ चुके हैं। इस अनशन में अन्‍ना के संरक्षक दत्‍ता अवारी, पंकज काल्‍की और दिल्‍ली से सुनील लाल का नाम मुख्‍य रूप से शामिल है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शोपियां: सेना कैंप पर आतंकी हमला, एक आतंकी समेत 4 की मौत

5300 परिवारों को मिला दिवाली का तोहफा, साढ़े 5 लाख रुपए की मिलेगी आर्थिक मदद

दुल्हन की सज तिरंगे में लिपट आखिरी यात्रा पर निकली श्रीदेवी

Jeewan Aadhar Editor Desk