हिसार

फर्जी नंबर के ट्रक में कर रहे थे गोवंश की तस्करी, हाइवे पीसीआर ने पकड़ा

हिसार,
हाइवे पीसीआर के इंचार्ज कुलदीप कुमार ने राजपूत चौक पर गोवंश से लदे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कुलदीप कुमार ने बताया कि वीरवार को वो ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक HR -55L 2179 को रुकवाकर उसके कागजात मांगे।
इस पर ट्रक में सवार यूपी के मुज्जफर नगर निवासी इमरान और रिफाक्त ने आरसी, बीमा, फीटनेस सर्टीफिकेट और नेश्नल परमिट की रंगीन फोटोस्टेट दिख दी। जांच करने पर आरसी व बीमा की फोटो स्टेट कॉपी में ट्रक नंबर HR -55L 2179 का मालिक महबूब पुत्र यामीन निवासी म.न. 9/198 राजाडगन बुढाना मुज्जफर नगर UP व चेसिस न0 MAT 42-6031AAG02284 लिखा मिला जबकि NATIONAL PERMIT फार्म पार्ट A व B में महबूब पुत्र यासीन वासी मानेसर जिला गुडगांव गाडी न. HR –L 2179 वैधता 23-4-2020 व मोहर SEC RTA गुडगाँव नीचे तिथि 1-5-15 लिखी मिली।
इस पर शक होने पर जब सख्ताई से पूछा गया तो रिफाक्त ने बताया ​कि यह ट्रक का असली नंबर नहीं है। ट्रक का असली नंबर UP-79T 0435 है। हमारे मालिक मानसिक इस्लाम उर्फ मोहम्मद इस्लाम ने HR -55L 2179 नंबर लगाकर भेजा था ताकि पकड़े ना जा सके। इस दौरान जब आरसी में अंकित चेसिस को मिलाया गया तो वह भी अलग मिली। ट्रक की जांच करने पर उसमें काफी संख्या में गोवंश मिला।
हाइवे पीसीआर के इंचार्ज कुलदीप कुमार ने मामले की सूचना तुरंत सदर थाने में दी। मौके पर आई सदर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 व IPC तथा 3, 5, 13 हरियाणा गोवंश सरक्षण व गोसवधर्न ACT 2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर: किसानों की करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़ फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार

जनता कर्फ्यू से बेखबर कुछ लोग कोरोना से बचो अभियान को लगा रहे पुलिंदा

स्वतंत्रता संग्राम में हिसार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : कुलपति कम्बोज