हिसार

अब भी ​हो रहा है पॉलीटैक्नीक गेस्ट फैकल्टी का शोषण

हिसार,
सरकार की एक नीति के अनुसार स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाने वाले कई शिक्षकों को अध्यापन कार्य के लिए घंटों के हिसाब से वेतन मिलता था, लेकिन अब इस नीति में बदलाव कर उन्हें 12 महीने काम, 12 महीने वेतन पर नियुक्ति दे दी गई, लेकिन इसके बावजूद पॉलीटैक्नीक शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को अभी भी अध्यापन कार्य घंटों के हिसाब से करने पर वेतन दिया जा रहा है। पॉलीटैक्नीक शिक्षण संस्थान के शिक्षकों को समान काम-समान प्रणाली के हिसाब से वेतन नहीं दिया जा रहा है।

पॉलीटैक्नीक शिक्षण संस्थानों में कार्यरत इन शिक्षकों द्वारा बनाई गई ऑल हरियाणा गवर्नमेंट पॉलीटैक्नीक सोसायटी गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन ने आज दोपहर बाद जिंदल पार्क में बैठक की। बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। बैठक की अध्यक्षता यशपाल वत्स ने की। इस दौरान सर्व सम्मति से समुंदर सिंह को प्रधान बनाया गया। वहीं घनश्याम को महासचिव नियुक्त किया गया। उप-प्रधान पद पर संदीप कुंडू, सुरेेन्द्र सोनी, नवीन कुमार बनाए गए, जबकि विष्णु कुमार, संतोष कुमार और जयदेव को सचिव तथा बलराज को कैशियर बनाया गया। इस दौरान मोहित जिंदल को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

घर में घुसकर मां के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर बेटे ने दी सी.एम. विंडो में शिकायत

श्री कृष्ण प्रणामी विद्यालय में मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिलाओं का अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी, लेकिन इनका दुरूपयोग गलत : संतोष कुमारी