हिसार

प्रगटे है चारों भैया अवध में बाजे बधाईया….

आदमपुर (अग्रवाल)
‘बड़े नसीब से खुशियों की घड़ी आई है, लड्डूआ बंटे देखो आज, बधाई गाओ रे, खुशियां मनाओ घर-घर दीपक जलाओ, राम जन्म भयो आज बधाई गाओ रे आदि बधाईयों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। मौका था श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में चल रहे नवरात्रा महोत्सव में श्रीरामजन्मोत्सव का। महोत्सव में गायकार ममता मालिया ने एक से बढक़र एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रीतम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष लीलाधर गर्ग, रामकुमार काकड़, सतपाल कोहली, उपप्रधान दीनदयाल गोयल, राजकुमार गोयल, श्यामलाल जैन, इन्द्रसैन गर्ग, सरोज बाला, पवन बंसल, मा.महेंद्र, आनंद बिश्नोई, सुरेश काकड़ व सतबीर गोयल ने संयुक्त रूप से ज्योत प्रज्वलित कर किया। ममता मालिया ने ‘रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, ‘राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली-गली, ‘प्रगटे हैं चारों भैया अवध में बाजे बधाईया, ‘कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, क्या रखा है झूठी दुनियादारी में, ‘दुनिया से मैं हारा हूं, तकदीर का मारा हूं आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

कार्यक्रम के बाद आयोजित भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, किरण, राजकुमार ऐलावादी, अनिल गर्ग आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर राजकुमार गोयल, गौरव मेहता, राजकुमार लंबू, मंगत बंसल, पवन गर्ग, संजय वकील, धर्मपाल जैन, सतबीर गोयल, अमित अग्रवाल, मुकेश गोयल, राहुल सिंगला, साहिल मित्तल, नीरज बांगा, रामस्वरूप कथूरिया, संदीप बरवालिया, राजपाल खदाव, मनु, संजय, उमेश गोयल, रमेश मल्होत्रा, संतोष, कमलेश, किरण, वीना, ज्योति, अशोक कथूरिया सहित अनेक श्रद्वालु मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

घर की हालात सुधारने निकले बिक्रम की दर्दनाक मौत

3 अप्रैल 2018 को ​हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम