हिसार

लुवास में सतीश कुमार बने असिस्टेंट रजिस्ट्रार

हिसार,
हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय ने अधिसूचना जारी करके प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी सतीश कुमार को असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर पदोन्नत किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह ने पदोन्नति आदेश जारी किये। सतीश कुमार की पदोन्नति पर कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रवीन गोयल ने बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में और अधिक लग्न से विश्वविद्यालय की सेवा करेंगे।
लुवास गैर शिक्षक संघ के प्रधान दयानंद सोनी ने कुलपति एवं कुलसचिव का आभार प्रकट किया व सतीश कुमार को पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार विकास खरब, असिस्टेंट रजिस्ट्रार संजय कुमार, सहायक रवि नारवारा व लिपिक सत्यनारायण आदि मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर के बरसाती पानी को ड्रेन तक पहुंचने में लगेगा इतना और टाइम— जानें कहां अटक गया काम

साइबर क्राइम चरम पर—साइबर सेल लाचार

आदमपुर : परिवार के 3 सदस्यों ने जीत ली कोरोना जंग, अस्पातल से डिस्चार्ज