देश

350 रुपये का सिक्का जारी करेगा RBI, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली,
अभी तक आप ने अपनी जेब में 50 पैसे, 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के रखे होंगे, लेक‍िन जल्द ही आपके पास 350 रुपये का सिक्का पहुंच सकता है।
दरअलस भारतीय रिजर्व बैंक लिमिटेड एडिशन में 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में अध‍िसूचना भी जारी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी अध‍िसूचना के मुताबिक यह सिक्का गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जारी किया जाएगा।
आरबीआई ने बताया है कि सिक्के को बनाने के लिए चांदी, तांबे और जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर होगा। इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5 फीसदी निकेल व इतना ही जिंक होगा।
सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा दिखेगा। इसके अलावा रुपये का चिह्न और केंद्र में 350 रुपये लिखा हुआ होगा। सिक्के की दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। पिछले ह‍िस्से पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का च‍ित्र होगा। ‘गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा यहां पर होगा। इसके साथ ही 1666-2016 भी लिखा मिलेगा।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिक्का 34.65 से 35.35 ग्राम जितना वजनी होगा। आरबीआई ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि वह बाजार में कितने सिक्के जारी करेगा, लेक‍िन उसने यह जरूर कहा है कि ये सिक्के लिमिटेड एड‍िशन के तौर पर पेश किए जाएंगे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पीएम मोदी की भाभी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाजार से बाहर हो सकती हैं फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 349 दवाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

राम ने किया था सीता का हरण..12वीं कक्षा की किताब में मिला ये ज्ञान