राजस्थान

40 साल के लम्बे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिश्नोई समाज को दिया पट्टा

सूरतगढ़,
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सूरतगढ़ में सनसिटी रिसॉर्ट मैरिज हॉल सभा भवन में बिश्नोई समाज की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान और बिश्नोई संस्थान के लिए सूरतगढ़ में अपने कब्जे वाली 40 बीघा जमीन का स्थाई पट्टा प्राप्त करने के लिए गत 40 वर्षों से राजस्थान सरकारों से अनुरोध और इंतजार करते आ रहे बिश्नोई समाज को मुख्यमंत्री राजस्थान वंसुधरा राजे ने सूरतगढ में स्वयं पट्टा बिश्नोई समाज के लोगों को सौंपा। विधायक राजेंद्र सिंह भादू ने बताया कि 20 बीघा जमीन का आबंटन बिश्नोई समाज को किया गया है। शहर के बीच मेंं स्थित इस जमीन का पट्टा लेने के प्रयास करीब 40 सालों से हो रहे थे जो विधायक राजेंद्रसिंह भादू ने पूरे कराए। सूरतगढ़ हवाई अड्डे पर वायुयान से उतरने के बाद वसुंधरा राजे का यह पहला कार्यक्रम था जो शानदार रहा। वसुंधरा राजे ने कहा की घेराव की नीति से कोई कार्य नहीं होता। कार्य प्यार से होते हैं, उन्होंने कार्य किए हैं इसलिए जनता चुनती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक लाख वृक्ष लगाने के संकल्प के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक हनुमान प्रसाद गोदारा तथा जीव रक्षा के लिए राजेन्द्र जाखड़ जी को सम्मानित भी किया। इस महान एवं पुण्य कार्य के लिए भगवान श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर समिति ने सूरतगढ़ का पट्टा जारी करने के लिए संत श्री राजेंद्रानंद, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया सहित भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आसाराम को जेल तक पहुंचाने वाले आईपीएस को मिले थे धमकी भरे करीब 1600 खत

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बना अजमेर उपचुनाव

गुर्जर आंदोलन की आहट,167 गांवों में इंटरनेट पर लगी पाबंदी