देश

CBSE का ऐलानः 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को होगा, 10वीं की परीक्षा जुलाई में संभव

नई दिल्ली,
सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 10वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 12वीं क्लास की अर्थशास्त्र की परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं क्लास की गणित की परीक्षा जुलाई में हो सकती है।

दूसरी ओर, सीबीएसई चेयरमैन ने 10वीं की गणित परीक्षा के फिर से कराए जाने की संभावना पर कहा कि इस क्लास के रिजल्ट की घोषणा में देरी नहीं होगी। 6 में से 5 विषयों में पास होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेते हैं। कंपार्टमेंट पेपर अमूमन जुलाई में ही कराए जाते हैं। इन परिस्थितियों में ऐसे छात्रों को अगले क्लास में एडमिशन मिल जाता है।

शिक्षा सचिव स्वरूप ने कहा कि 10वीं की गणित की परीक्षा जुलाई में आयोजित कराई जा सकती है, जो सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में होंगे। इस मामले में अगले 15 दिनों में फैसला लिया जाएगा। जरुरत पड़ने पर ही यह परीक्षा कराई जाएगी।

स्वरूप ने कहा कि पेपर लीक की समस्या का फौरी तौर पर कोई समाधान नहीं है। 10वीं की गणित परीक्षा को लेकर उन्होंने साफ किया कि चूंकि पेपर लीक का मामला दिल्ली और हरियाणा तक ही सीमित था, इसलिए इन्हीं जगहों पर ही फिर से परीक्षा कराई जा सकती है। अगर यह परीक्षा हुई तो जुलाई में की जाएगी।

देश के बाहर पेपर लीक मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के बाहर पेपर लीक होने की कोई सूचना नहीं है, इसलिए बाहर फिर से परीक्षा कराने की कोई जरुरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि 3 सदस्यों की समिति आंतरिक जांच करेगी और अपने जांच में समिति ऐसी घटनाओं के लुपहोल तलाशेगी और ऐसी तकनीक तलाशेगी जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत

Jeewan Aadhar Editor Desk

UIDAI के CEO ने SC में माना- आधार में है खामी, बायोमैट्रिक 100% सही नहीं, विकल्प की जरूरत

हरियाणा के आयुर्वेद के डॉक्टर ने किया कोरोना की दवाई खोजने का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने लगा दिया जुर्माना