राशिफल

16 August 2025 Ka Rashifal : आज बुधादित्य योग में मेष, कर्क सहित 5 राशियों को होगा धन लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप अपनी सेविंग को बढ़ाने पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

वृष
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आपकी कोई बात ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को बुरी लग सकती हैं। आप अपनी संतान की फरमाइश को पूरा करने के लिए आज कोई सेविंग भी खर्च कर सकते हैं।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। व्यापार पहले से बेहतर चलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आप अपनी शौक मौज की चीज को लेकर खर्चा करेंगे, जिसमें आप सेविंग भी लगा सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम शुरू कर सकते हैं। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी काम को लेकर कर्ज लेने से बचे।

कर्क
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपकी इनकम पहले से बेहतर होगी, क्योंकि आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप हंसी खुशी समय व्यतीत करेंगे। आप यदि किसी सरकारी काम को लेकर परेशान थे, तो वह अभी और परेशानी देगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो आपके काम में समस्याएं आती रहेगी।

सिंह
आज का दिन आपके लिए कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में समस्याएं लेकर आएगा। व्यावसायिक योजनाएं फलीभूत होगी। व्यापार में आपको कोई बड़ा जोखिम लेने से बचना होगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा और आप किसी लापरवाही को दावत दे सकते हैं, इसलिए आप अपनी माता जी की सेहत पर भी पूरा ध्यान दें।

कन्या
आज का दिन आपके लिए काम को लेकर कुछ कठिनाइयां लेकर आएगा, लेकिन आपने अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर सकेंगे। इनकम को बढ़ाने के सोर्सो को बढ़ाने पर आप पूरा ध्यान देगे। आप किसी नई इनकम के जुड़ने से काफी खुश होंगे। आप किसी प्रोपर्टी की खरीदारी की योजना बना सकते हैं, उसके जरूरी कागजातों पर आप पूरा ध्यान दें। आप किसी पारिवारिक मामले को लेकर बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा न करें।

तुला
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको किसी काम को लेकर समस्या आ सकती हैं। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े और अपने कामों को लेकर लापरवाही ना बरतें। यदि आपने कोई जोखिम उठाया, तो वह आपको समस्या देगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि कोई चोट चपेट आदि लग सकती है।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक-ठाक रहने वाला है, क्योंकि आप कुछ पुरानी समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आप अत्यधिक पानी वाली जगह जाने से बचे। राजनीति में आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है।

धनु
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। बुजुर्गों का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा। आप अपने खाने-पीने में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपका मन आज इधर उधर के कामो में ज्यादा लगेगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखें। किसी कानूनी मामले को लेकर आप ढील बिल्कुल ना दें। नौकरी में कार्यरत लोग अपने बॉस की बातों को इग्नोर करेंगे, तो वह उनके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। आज आपको अच्छी सोच का लाभ मिलेगा। आप कुछ परिवारिक मामलों को भी मिल बैठकर दूर करेंगे।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी भूमि भवन वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। व्यापार में आप कुछ योजनाओं को लेकर उनमें कोई बदलाव करेंगे। आपके कामो में पार्टनरशिप अच्छी रहेगी। नौकरी में आपको काम में कुछ समस्याएं तो आएंगी, लेकिन वह भी आपके बांस की मदद से दूर हो जाएंगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहेगा, उनको आर्थिक स्थिति को लेकर टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की भावनाओं का सम्मान करें। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा। आप अपने आस पड़ोस में किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

25 December 2024 Ka Rashifal : आज दशमी तिथि, चित्रा नक्षत्र व अतिगण्ड योग में चमकेगी 4 राशियों किस्मत, जानें 12 राशियों का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

4 October 2024 Ka Rashifal : आज 6 राशि के जातको को मिलेगा मान—सम्मान व धनलाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

14 सितम्बर 2021 : जानें मंगलवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk