रोजाना तेल की कीमत जानने के लिए यहां क्ल्कि करके मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
आज से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय होंगे। मार्केट के अनुसार कीमतों में बदलाव का फैंसला पूरे देश में 16 जून से लागू हो गया। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि कीमतों में प्रतिदिन बदलाव की योजना के तहत यह तय किया जाएगा कि ग्राहकों को सही कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिल सके।
विशेष बातें—जो आयेगी आपके काम—
1. आज से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह 6 बजे बदलाव होगा।
2. सरकार ने पहले 5 शहरों में ऑइल कंपनियों द्वारा 1 मई से पायलट प्रॉजेक्ट शुरु करवाया था। उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापट्टम में सफलता के बाद आज योजना का विस्तार किया गया है।
3.नई कीमतों की जानकारी पेट्रोल पंपों पर तो मिलेगी ही, इसके अलावा ग्राहक एसएमएस और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की मोबाइल ऐप (Fuel@IOC) के जरिए भी यह जानकारी पा सकेंगे।
4. ग्राहकों को आईओसीएल ऐप में जाकर ‘लोकेट अस’ टैब दबाना होगा। इसके बाद उन्हें मैप में आसपास स्थित पेट्रोल पंप दिखेंगे। ग्राहक पंप पर क्लिक कर नई कीमतों के बारे में जान सकेंगे।
रोजाना तेल की कीमत जानने के लिए यहां क्ल्कि करके मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
5. इसके अलावा ग्राहक अपने शहर में लागू कीमतों के बारे में एसएमएस के जरिए भी जान सकेंगे। इसके लिए उन्हें RSP लिखकर एक स्पेस के बाद डीलर कोड लिखना होगा और इस संदेश को 9224992249 पर भेजना होगा। बता दें कि सभी पेट्रोल पंपो पर उनका डीलर कोड प्रदर्शित किया जाएगा।
6.किसी भी शहर में 3 बड़ी कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल) के पंपों पर कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर का अंतर हो सकता है। बता दें कि पूरे देश में मौजूद फ्यूल स्टेशनों का 95 फीसदी हिस्सा इन 3 कंपनियों के नियंत्रण में है।
रोजाना तेल की कीमत जानने के लिए यहां क्ल्कि करके मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
7. देश की सबसे बड़ी ऑइल रिटेलर कंपनी आईओसीएल के मुताबिक उसके सभी 26000 डीलरों को कीमतों के बदलाव की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि ग्राहकों को कीमतों के बारे में गलत जानकारी न मिले। आईओसीएल के ऑटोमेटेड पेट्रोल पंपो पर कीमतों के बदलाव की सूचना केंद्रीयकृत तरीके से अपडेट होगी, जबकि नॉन-ऑटोमेटेड पेट्रोल पंपो पर बदले मूल्यों की जानकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी डीलरों की होगी।
8.अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में अंतर रहेगा। इसका कारण यह है कि पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स जैसे पेट्रोल, डीजल, कच्चा तेल, जेट फ्यूल और नैचरल गैस को अस्थायी तौर पर जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है।