देश

नापाक महिलाओं से सावधान!

नई दिल्ली।
पाक ने नपाक आत्मघाती महिलाओं का दस्ता भारत में भेजा है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये महिला हमलावर बड़े अटैक करने की फिराक में हैं। वे अकेले ही किसी वारदात को अंजाम (लोन वुल्फ अटैक) दे सकती हैं या आत्मघाती हमले कर सकती हैं। ये महिला आत्मघाती हमलावर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने न केवल खुद चुना है, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कैंपों में ट्रेनिंग दी है।
भारत में हो चुकी हैं दाखिल
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इन हमलावरों की तादाद कम से कम 6 से 8 है और ये एक या दो महीने में भारतीय सीमा में दाखिल हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पर हुए 26/11 के हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद इस ऑपरेशन का कमांडर है। ये महिला हमलावर ऑयल रिफाइनरी, न्यूक्लियर रिऐक्टर्स, मेट्रो ट्रेन, आयुध भंडारों, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों, धार्मिक स्थलों और दूतावासों को निशाना बना सकती हैं।

Related posts

पहाड़ों पर बर्फबारी, आदमपुर रहा मैदानी क्षेत्र में सबसे ठंड़ा

8 महीने की रेप पीड़िता की 3 घंटे चली सर्जरी, चीखों से गूंजा अस्पताल

पड़ोसी कर रहे थे नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, कुत्ते ने बचाई इज्जत