देश

शीतकालीन संसद सत्र आज से, तीन तलाक बिल पर है देशभर की नजर

नई दिल्ली (आरती शर्मा)
गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव से फुर्सत मिलते ही नेताओं की जुबानी जंग अब संसद में देखने को मिलेगी। आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। चुनावी जंग में राजनीतिक दलों ने जो तल्खी दिखाई दी, उसका असर भी संसद में दिख सकता है। विपक्ष सरकार को घेरने का इस बार पूरा प्रयास करेगी, वहीं सरकार की कोशिश है कि वह अपने बिलों को जल्द पास करा सके। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
इस बार संसद केवल 14 दिन ही चलेगी। 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाला यह सत्र 22 दिनों का रखा गया है। लेकिन बीच में आने वाले अवकाशों के कारण सत्र सिर्फ 14 दिनों तक ही चलेगा।
वीरवार को जब शीतकालीन सत्र से पहले बुलाए जाने वाली सर्वदलीय बैठक हुई तो विपक्ष ने साफ संकेत दे दिए थे कि वे इस बार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके है। इसलिए हंगामे के आसार ज्यादा हैं और काम होने के कम। उम्मीद जताई जा रही है कि आज लोकसभा की कार्यवाही टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद को श्रद्धांजलि देकर स्थगित हो सकती है।जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
विपक्ष सरकार को गुजरात चुनावों के कारण संसद सत्र देरी से बुलाने, राफेल डील की खरीद, ईवीएम से वोटिंग,मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन पर कॉमेंट करने से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर सकता है। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
वहीं सरकार इस सत्र में कुल 14 बिल पेश कर सकती है, इनमें तीन तलाक को लेकर पेश किए जाने वाले बिल को लेकर देशभर की नजर है। इस बिल के प्रावधान के तहत तीन तलाक देने वाले व्यक्ति को तीन साल तक की सजा हो सकती है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

दिल्‍ली-NCR में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, कई राज्‍यों में तूफान आने की संभावना

स्वास्थ्य मंत्री जैन निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना : पैरों से पता चलेगा कोरोना पॉजिटिव मरीज का, दिखे कोरोना वायरस के नए लक्षण