फतेहाबाद

15 हमलावरों ने किया दो युवकों पर जानलेवा हमला


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
करीब 15 युवकों ने घेर कर दो युवकों पर तबाड़तोड़ तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घायलों में भट्टू निवासी बिक्रम और अजय शामिल है।
घायलों के अनुसार, वीरवार देर शाम वे भट्टू की अनाज मंडी से काम करके वापिस घर की तरफ जा रहे थे। रस्ते में उनके पड़ोस में रहने वाले करीब 15 युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें घेर ​लिया और मारपीट शुरु कर दी। उनसे बचने के लिए उन्होंने भागने का प्रयास किया तो हमलावरों ने दोनों को जमीन पर गिरा दिया और पीठ पर तेजधार हथियार से कई वार दिए। बाद हमलावर मौके से भाग गए। हमलावरों के जाने के बाद घायलों ने फोन के जरिए घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को भट्टू के सिविल अस्पताल में ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Related posts

एडीसी ने कृषि अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएपी खाद वितरण की समीक्षा की

VIDEO अन्न महोत्सव बना गरीबों के लिए सिरदर्द, नेताओं ने किया गरीब जनता को बेहाल

जिला परिषद की मासिक बैठक में हंगामा, जिला परिषद भवन को जड़ा ताला