हिसार

दुकान में लगी आग, कारीगर पर शक

आदमपुर
टेलर मार्केट स्थित एक दुकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग लगने से दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया। दुकान में काफी ग्राहाकों के कपड़े थे। कपड़े—फर्नीचर के साथ—साथ दुकान का पूरा रिकॉर्ड भी आग में जल गया। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दुाकन के मालिक ने आग लगने के लिए दुकान के ही एक कारीगर पर शक जाहिर किया है।

Related posts

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जनता : डॉ. भारद्वाज

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का फरीदाबाद आधारित कंपनी में हुआ चयन

रोडवेज यूनियनों और सरकार की वार्ता विफल, 5 सितंबर को होगा चक्का जाम