नई दिल्ली,
मॉडल टाउन पार्ट-2 में बीती रात ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पहले बड़े भाई ने छोटे भाई पर कृपाण से ताबड़तोड़ वार किए। फिर छोटे भाई के निजी सुरक्षा कर्मियों ने बड़े भाई पर गोलियां बरसा दीं। बीच-बचाव में बड़े भाई की पत्नी को भी गोलियां लगीं। उसके बाद फायरिंग करने वाले फरार हो गए। घायलों को उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तीनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हमले में छोटे भाई का बेटा भी घायल हुआ, लेकिन उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
18 साल की कड़वाहट, रात कार पार्किंग पर झगड़ा शुरू हुआ
मृतकों में बड़े भाई जसपाल (54), उनकी पत्नी प्रभजोत कौर उर्फ स्वीटी और छोटा भाई गुरजीत (52) शामिल हैं। दोनों भाइयों के परिवार मॉडल टाउन डी-13A में एक ही बिल्डिंग में ऊपर-नीचे के फ्लोर पर रहते हैं। दोनों का बड़ा बिजनस और प्रॉपर्टी का कारोबार है। छोटे भाई का मॉडल टाउन में नामी रेस्त्रा भी है। दोनों के बच्चे व्यस्क हो चुके हैं। एक तरफ दोनों परिवार तेजी से तरक्की कर रहे थे, दूसरी ओर उनके बीच करीब 17-18 सालों से प्रॉपर्टी विवाद के चलते रिश्ते खराब हो चुके थे। दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही थी, जिसने आखिरकार खूनी रंग ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों में कल देर रात घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कहासुनी बढ़ती गई। दोनों के परिवार के कुछ सदस्य झगड़े में शामिल थे, तो कुछ रोकने की कोशिश कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि मारपीट के चलते रात करीब 1 बजे जसपाल ने अपनी कृपाण से गुरजीत पर हमला कर दिया। कृपाण से ताबड़तोड़ वार किए। घाव गहरे थे।
गुरजीत अपने साथ दो निजी सुरक्षाकर्मी रखता था। गुरजीत के बचाव और परिवार के किसी सदस्य के उकसावे पर सुरक्षा कर्मियों ने जसपाल पर गोलियां चला दीं। जसपाल और उनकी पत्नी को दो-दो गोलियां लगीं। जानलेवा हमलों के चलते गुरजीत का बेटा भी घायल हो गया। चार सदस्यों के खून से लथपथ होने पर खून-खराबा थमा। गोलियां चलाने वाले फरार हो गए।
अलग-अलग अस्पताल लेकर गए
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों भाइयों को उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में तीनों की मृत बताया गया। उस समय तक करीब 4 बज चुके थे। गुरजीत के बेटे की हालत अब खतरे से बाहर है। डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) असलम खान ने घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने का आरोप दो युवकों पर है, जो गुरजीत के निजी सुरक्षा कर्मी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने लाइसेंसी हथियार से जसपाल पर फायरिंग की। बीच-बचाव में जसपाल की पत्नी को भी गोलियां लगीं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पिता से विरासत में मिली थी संपत्ति
बताया जा रहा है कि जसपाल और गुरजीत के पिता हरनाम सिंह ने अपने समय में बहुत प्रॉपर्टी और पैसा कमाया। उनकी मौत के बाद दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता गया।