हिसार

आदमपुर में महिला खेल उत्सव का हुआ आगाज, पंच, किक और दावपेच के नाम रहा पहला दिन

आदमपुर (अग्रवाल)
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए 5 गांवों के विकास के लिए बनाए गए सबका डैवलेप्मेंट एसोसिएशन के नेतृत्व में गुरुवार से खेल कार्यक्रम का आगाज हो गया है। डॉ. सुभाष चंद्रा फाउंडेशन की अगुवाई में मंडी आदमपुर के गर्वनमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में पहले दिन बॉक्सिंग, कबड्डी, खो-खो एवं फुटबाल की प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने दम दिखाया। इन प्रतियोगिताओं में आदमपुर हलके के गांव खारा बरवाला, सदलपुर, मंडी आदमपुर, किशनगढ़, आदमपुर गांव और जवाहर नगर की खिलाड़ी भाग ले रही है। कार्यक्रम के दौरान गोद लिए गए गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधि ने खिलाडिय़ों को टी-शर्ट भी वितरित किए।

4 मई को आदमपुर में होगी पहली महिला मैराथन
4 मई को अब समापन कार्यक्रम होगा। इस दौरान मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह रहेगी कि मैराथन में डॉ. चंद्रा द्वारा गोद लिए गए गांवों की लाड़लियां दौड़ेंगी। पहली बार मंडी आदमपुर में महिला मैराथन का आयोजन हो रहा है। समापन समारोह के दौरान होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि इस दौरान हिसार के उपायुक्त अशोक मीणा भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आशा वर्करों, प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को साइकिल वितरण और सबका ग्राम विकास यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। आपकों बता दें कि राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने आदमपुर हलके के गांव खारा बरवाला, सदलपुर, मंडी आदमपुर, किशनगढ़, आदमपुर गांव और जवाहर नगर को विकास कार्यो के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया हुआ है।

दूरगामी परिणाम आएंगे सामने
खेल प्रतियोगिता में भाग ले रही खिलाड़ी स्नेहा, पूर्णिमा, चानू, मनीषा, प्रिया, किरण, तन्नू ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने सराहनीय कदम उठाए है, ताकि बेटियों को भी स्पोट्र्स में आगे आने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि उनके ग्रामीण एरिया में पहले इस प्रकार खेलों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन डॉ. चंद्रा ने इस बारे में सोचा और ना सिर्फ खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की बल्कि प्रतियोतिओं के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान किया। बेटियों का कहना था कि इस प्रकार के प्रयासों के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नये नेता को आजमाने की जल्दी में नहीं भाजपा, डा. गुप्ता के खासमखास सुजीत पहले नंबर पर, ऐरन व सरदाना वेटिंग में

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, छात्रों व गरीबों एक हो जाओ: किरमारा

धर्म पर चलने वालों का ईश्वर भी साथ देता है: बलदेव सिंह निरंकारी