उत्तर प्रदेश राजस्थान

आंधी-तूफान अभी और बरपाएंगे कहर, राजस्‍थान-यूपी में 100 से ज्‍यादा मरे

जयपुर/लखनऊ,
तेज रफ्तार आंधी से 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है और 200 के करीब लोग घायल हो गए हैं। बीते 48 घंटों में सबसे ज्‍यादा नुकसान राजस्‍थान और यूपी में हुआ है। आंधी, बारिश और ओलों की मार से सैकड़ों पेड़ और होर्डिंग गिर गए, जबकि देहात में कई मकानों की छत उड़ गई।आम की 20 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटे में फिर तेज हवा के साथ तूफान आएगा। देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी आंधी-पानी से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में करीब 10 लोगों की जान गई है। इनमें पांच की मौत तेलंगाना में बारिश के कारण हुई जबकि आंध्र प्रदेश में भी इतने ही लोग मारे गए। मौसम में यह बदलाव उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों में भी देखने को मिला है।

क्‍या है इस आंधी का कारण
बंगाल की खाड़ी में आर्द्रता (Moisture) से उत्‍तर भारत में बादलों का बनना जारी है। मौसम विभाग की मानें तो इस कारण ही पूर्व और उत्‍तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। दिल्‍ली-एनसीआर में भी बुधवार और गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। विभाग का अनुमान है कि ऐसा मौसम अगले दो हफ्ते तक बना रहेगा। इससे जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में आंधी-पानी की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में मई की शुरुआत में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था पारा
आंधी-पानी से जहां एक ओर गर्मी कम हुई है लेकिन तेज हवाओं से काफी नुकसान भी पहुंचा है। हालांकि राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में अभी भी पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है। मध्‍य भारत के कुछ हिस्‍सों में भी बेतहाशा गर्मी हो रही है। तटवर्ती इलाकों में बारिश और तूफान चल रहा है। दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में 14.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। तापमान गिरकर 35.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है।

132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी हवा
मौसम विभाग के मुताबिक तूफान आने का कारण 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का चलना था। बुधवार को आगरा और आसपास के इलाकों में करीब 90 मिनट तक धूल के साथ तेज हवाएं चली। इससे कई जगह मकानों की छत उड़ गई और होर्डिंग ढह गए। तूफान और तेज बारिश के बाद मचे हाहाकार के बाद अफसरों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत पहुंचाई।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ऊंटनी के दूध की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी, 111% बढ़ी?

उत्तर प्रदेश ATS ने किया जैश—ए—मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

7 साल की बच्ची से दरिंदगी, चारपाई के नीचे खून से लथपथ मिली