देश

NEET की देशभर में परीक्षा आज, MBBS की 60000 सीटों के लिए 13.36 लाख परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

नई दिल्ली,
एमबीबीएस में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार (6 मई) को आयोजितकी जा रही है। इस परीक्षा का संचालन सीबीएसई करती है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नीट की परीक्षा देशभर के 150 शहरों में आयोजित की जा रही है। इस बार नीट की परीक्षा में देशभर के कुल 13.36 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें से 60000 एमबीबीएस सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर कुल 30 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे।

नीट पीजी, नीट एसएस का कटऑफ 15 प्रतिशत घटा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल 15 प्रतिशत घटा दिया है। इस निर्णय से 18,000 विद्यार्थियों को लाभ होगा। इससे पीजी सीटें भरने के अवसर बढ़ेंगे और सीटें खाली रह जाने की समस्या घटेगी। स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने इस निर्णय के बारे में बीते 27 अप्रैल को कहा, “पीजी सीटें भरने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यह चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को दी जा रही प्राथमिकता का संकेत है।” उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों को गुणवत्ता संपन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मानव शक्ति सुलभ हो।”
नीट परीक्षा के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद कड़ा और कृपाण धारण करने वाले एमबीबीएस के सिख परीक्षार्थियों को तय समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। अदालत ने बीते 3 मई को कहा था कि सीबीएसई पंथ से जुड़ी इन वस्तुओं को परीक्षा केन्द्र के भीतर ले जाने से नहीं रोक सकती है, जबकि इन्हें विमान में भी लेकर जाने की अनुमति होती है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

53 साल की वकील ने रचाई 14 साल की बच्ची के साथ शादी

Jeewan Aadhar Editor Desk

केजरीवाल को बना दिया ‘मुर्खमंत्री’

शहीद औरंगजेब के घर पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण